इजराइल के आंतरिक सुरक्षा सेवा प्रमुख ने जून में इस्तीफा देने की घोषणा की

इजराइल के आंतरिक सुरक्षा सेवा प्रमुख ने जून में इस्तीफा देने की घोषणा की

इजराइल के आंतरिक सुरक्षा सेवा प्रमुख ने जून में इस्तीफा देने की घोषणा की
Modified Date: April 29, 2025 / 12:22 am IST
Published Date: April 29, 2025 12:22 am IST

तेल अवीव, 28 अप्रैल (एपी) इजराइल की आंतरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने कहा है कि वह जून में इस्तीफा दे देंगे क्योंकि उनकी एजेंसी सात अक्टूबर, 2023 को हुए हमास के हमलों के बारे में अग्रिम चेतावनी देने में विफल रही थी।

आंतरिक सुरक्षा सेवा ‘शिन बेट’ के प्रमुख रोनेन बार ने सोमवार रात अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह 15 जून को औपचारिक रूप से पद छोड़ देंगे।

नेतन्याहू ने पिछले महीने बार को बर्खास्त करने का फैसला करते हुए कहा था कि हमास के हमलों को लेकर विश्वास का संकट पैदा हो गया है, लेकिन इस फैसले से इजराइल में हंगामा मच गया क्योंकि एजेंसी नेतन्याहू के कार्यालय और कतर के बीच संबंधों की जांच कर रही है – जो गाजा में युद्ध को लेकर हमास तथा इजराइल के बीच एक प्रमुख मध्यस्थ है।

 ⁠

एपी जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में