सिंगापुर में नए सामान्य को अपनाने में तीन से छह महीने का वक्त लग सकता है: ली

सिंगापुर में नए सामान्य को अपनाने में तीन से छह महीने का वक्त लग सकता है: ली

सिंगापुर में नए सामान्य को अपनाने में तीन से छह महीने का वक्त लग सकता है: ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 9, 2021 3:28 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, नौ अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री ली सियन सूंग ने शनिवार को कहा कि सिंगापुर को अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में स्थिरता आने के बाद ‘नए सामान्य’ को अपनाने में तीन से छह महीने का वक्त लगेगा।

वैश्विक महामारी के विषय पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ली ने कहा कि आने वाले कुछ समय में देश को संक्रमण के अनेक मामले देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, सिंगापुर को अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन या बंद नहीं किया जा सकता।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इस नए सामान्य को अपनाने में कम से कम तीन महीने और संभवत: छह महीने तक का वक्त लग सकता है।’’

लॉकडाउन की संभावना के बारे में ली ने कहा, ‘‘यह काम का नहीं है और यह महंगा भी पड़ेगा। जीवन सामान्य करना, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना, सीमाएं खोलना और अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकना…यह सब नहीं हो पाएगा। इससे मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक तनाव और मानसिक थकान होगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए सामान्य से उनका मतलब पाबंदियों में ढील देना और उनकी जगह हल्के-फुल्के उपाय करना है। उन्होंने कहा कि चाहे यह महसूस हो या नहीं लेकिन हम नए सामान्य की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं।

भाषा मानसी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में