मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोहों में जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोहों में जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मेक्सिको सिटी, 28 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मेक्सिको को आजादी मिलने के 200 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उत्तर अमेरिकी देश के साथ भारत की विशेष साझेदारी को रेखांकित किया।

जयशंकर मेक्सिको की तीन दिन की यात्रा पर हैं जो विदेश मंत्री के रूप में उनकी इस देश की पहली यात्रा है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेक्सिको की स्वतंत्रता प्राप्ति के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोहों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हमारे मजबूत संबंधों और विशेष साझेदारी को दोहराया।’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के समापन के बाद जयशंकर मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड के आमंत्रण पर अमेरिका से सीधे यहां पहुंचे थे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल, मेक्सिको लातिन अमेरिका में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और 2021-22 के लिए भारत के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अस्थायी सदस्य है।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश