जयशंकर इजराइल, अमेरिका, यूएई के समकक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में होंगे शामिल

जयशंकर इजराइल, अमेरिका, यूएई के समकक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

ययशलम, 18 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ाना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि इजराइल की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे जयशंकर इजराइल के विदेश मंत्री याइर लापिद, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों ने यहां कहा कि इस दौरान आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास पर चर्चा होने की संभावना है।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव