Building Collapse: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 7 की मौत, मलबे में दबे दर्जनों लोग अब भी लापता, रेस्‍क्यू जारी

South Africa under-construction building collapse: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 7 की मौत, मलबे में दबे दर्जनों लोग अब भी लापता, रेस्‍क्यू जारी

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 07:25 PM IST

South Africa under-construction building collapse: जॉर्ज (दक्षिण अफ्रीका)। दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को ढही एक इमारत के मलबे में दबे लगभग 40 निर्माण श्रमिकों का बुधवार को भी पता नहीं चल पाया, जबकि बचाव दल ने अधूरे पांच मंजिला भवन परिसर के मलबे में तीसरे दिन भी जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी। अधिकारियों ने बताया कि सात श्रमिकों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि जॉर्ज शहर के अधिकारियों द्वारा घायलों के संबंध में दी गई नयी जानकारी के मुताबिक मलबे से बचाए गए 29 लोगों में से 16 की हालत गंभीर थी और अन्य छह को जानलेवा चोटें आई थीं।

Read more: Sam Pitroda resigns from Congress : सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस बयान को लेकर हुआ था विवाद

सभी घायल अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि 39 श्रमिक अब भी लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं। जॉर्ज नगर पालिका की तरफ से बताया गया कि जब निर्माणाधीन इमारत ढही तो कुल 75 निर्माण श्रमिक वहां मौजूद थे। उन्होने बताया कि 200 से अधिक बचाव कर्मियों ने खोजी कुत्तों और भूमिगत कैमरों का उपयोग करके जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी हुई है।

Read more: TS Singh Deo Statement: ‘देश का पैसा बीजेपी-कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं’, नारायण चंदेल के बयान पर टीएस सिंह देव का पलटवार 

South Africa under-construction building collapse: श्रमिकों पर गिरे कुछ विशाल कंक्रीट स्लैबों को उठाने के लिए क्रेन और अन्य भारी सामान उठाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचावकर्मियों ने कहा कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने मलबे के नीचे फंसे होने के दौरान परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था और इससे आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्मियों को उन्हें ढूंढ़ने में मदद मिली थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो