ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप

ज्वालामुखी के रौद्र रूप के बीच भूकंप के तेज झटकों की आशंका से जूझ रहा है ला प्लामा द्वीप

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

कैनरी द्वीप (स्पेन), 27 अक्टूबर (एपी) स्पेन के ला प्लामा द्वीप के निवासी पिछले पांच सप्ताह से ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे धधकते लावे से हुए नुकसान के बीच भूकंप के तेज झटकों से होने वाली क्षति को लेकर भी परेशान हैं।

भूकंपविदों का कहना है कि 19 सितंबर को ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से अभी तक ला प्लामा द्वीप पर सैकड़ों की संख्या में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जिनमें से एक के बाद एक 4.6 तीव्रता और 4.9 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए, जो अभी तक आए सबसे तेज झटके हैं।

अभी तक ला प्लामा पर महसूस हुए भूकंप के झटके बहुत हल्के या बहुत दूर थे जिनसे द्वीप को कोई नुकसान पहुंच सके, लेकिन इससे द्वीप के निवासियों में बेचैनी जरूर बढ़ गयी थी।

मंगलवार को भूकंप का झटका 96 किलोमीटर की दूरी तक कैनरी द्वीपसमूह के तीन अन्य द्वीपों में भी महसूस हुआ।

ज्वालामुखी से निकले लावे से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश