भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए नामित लॉस एंजिलिस के मेयर हंटर बाइडन की प्रदर्शनी में शामिल हुए

भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए नामित लॉस एंजिलिस के मेयर हंटर बाइडन की प्रदर्शनी में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात अक्टूबर (भाषा) भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए नामित लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी पिछले सप्ताह हॉलीवुड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की ओर से आयोजित एक प्रदर्शनी में शामिल हुए।

जो बाइडन के विपक्षी और कई सांसदों ने इस कदम के लिए गार्सेटी की निंदा की। गार्सेटी के नाम पर मोहर लगने के लिए अभी सुनवाई बाकी है।

सांसद जिम बैंक्स ने एक ट्वीट में कहा कि लॉस एंजिलिस के मेयर ने ऐसा कर खुद को कलंकित किया है और वह हंटर बाइडन की प्रदर्शनी में शामिल महत्वाकांक्षी खरीदारों में एक थे, जहां पांच लाख अमेरिकी डॉलर तक में कलाकृतियां बेची जा रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आश्वस्त हूं कि यह महज संयोग है…।’’

‘मदर जोन्स’ की खबर के अनुसार करीब 200 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

‘दि अटलांटिक’ ने अपनी खबर में लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हंटर की कला पर धन खर्च करने वाले लोग इसके बदले बड़ी अदायगी की उम्मीद कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने इस पर प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद