फिलीपीन में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

फिलीपीन में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

फिलीपीन में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा
Modified Date: October 10, 2025 / 08:04 am IST
Published Date: October 10, 2025 8:04 am IST

मनीला (फिलीपीन), 10 अक्टूबर (एपी) फिलीपीन के एक दक्षिणी प्रांत में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी का खतरा पैदा हो गया।

फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से नुकसान तथा बाद में और झटकों की आशंका है। भूकंप का केंद्र समुद्र में मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास स्थित था।

होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है। उसने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि इससे बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है।

 ⁠

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में