मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को ढाका हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया: अधिकारी

मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को ढाका हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Malaysian Airlines emergency landings  : ढाका, एक दिसंबर (भाषा) मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना के बाद विमान को ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

देश की मुख्य विमानन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विमान के अंदर (तलाशी) अभियान चल रहा है, हम आपको विस्तृत जानकारी बाद में देंगे।’’

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात नौ बजकर 40 मिनट पर उतरा।

सूत्रों ने कहा कि दमकलकर्मियों और वायुसेना सहित विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्यों को पहले ही तैनात कर दिया गया है।

भाषा

देवेंद्र शोभना

शोभना