ब्रिटेन की उड़ान में नारे लगाकर हंगामा करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
ब्रिटेन की उड़ान में नारे लगाकर हंगामा करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
(अदिति खन्ना)
लंदन, 29 जुलाई (भाषा) लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे से ग्लासगो जा रही उड़ान में तेज आवाज में नारे लगाकर बाधा उत्पन्न करने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति को स्कॉटलैंड की अदालत में पेश किया गया। भारतीय मूल का माने जा रहे इस व्यक्ति पर हमला करने और विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है।
ईजीजेट विमान के ग्लासगो में उतरने के बाद रविवार की सुबह अभय देवदास नायक (41) को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर की सीमा से लगे पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेशी के दौरान उसने दोषी या निर्दोष होने को लेकर कोई दलील पेश नहीं की।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में आरोपी ‘अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद’ और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाता हुआ देखा जा सकता है।
स्कॉटलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें रविवार 27 जुलाई 2025 की सुबह आठ बजकर 20 मिनट के आसपास ग्लासगो पहुंचने वाली उड़ान में एक व्यक्ति द्वारा व्यवधान पैदा करने की सूचना मिली थी।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘हमारा मानना है कि घटना नियंत्रित है और इसमें कोई और शामिल नहीं था। हमें ऑनलाइन प्रसारित हुए वीडियो की जानकारी है और आतंकवाद-रोधी अधिकारी इनकी जांच कर रहे हैं।’’
लंदन के पास स्थित बेडफोर्डशायर के ल्यूटन निवासी नायक पर आतंकवाद से जुड़ा कोई आरोप नहीं लगाया गया है, क्योंकि उन पर ब्रिटेन के एयर नेविगेशन ऑर्डर के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



