आतंकवादियों ने नाइजर के दो गांवों में कम से कम 100 लोगों की हत्या की, दो लड़ाकों की हत्या के बाद किया बड़ा हमला

आतंकवादियों ने नाइजर के दो गांवों में कम से कम 100 लोगों की हत्या की, दो लड़ाकों की हत्या के बाद किया बड़ा हमला

आतंकवादियों ने नाइजर के दो गांवों में कम से कम 100 लोगों की हत्या की, दो लड़ाकों की हत्या के बाद किया बड़ा हमला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 4, 2021 2:52 am IST

नियामे, चार जनवरी (एपी) । इस्लामी आतंकवादियों ने माली से लगने वाली नाइजर की सीमा पर स्थित दो गांवों पर हमला करके कम से कम 100 लोगों की हत्या कर दी। नाइजर के प्रधानमंत्री ने रविवार को यह कहा।

प्रधानमंत्री ब्रिगी राफिनी ने हमले के एक दिन बाद उन दो गांवों का दौरा किया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे तीन और किसानों की मौत, हाड़ कंपा …

 ⁠

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असुरक्षित तिलाबेरी क्षेत्र में स्थित गांवों के लोगों दो लड़ाकों को मार दिया था जिसके बाद आतंकवादियों ने वहां धावा बोल दिया।

बोको हराम, इस्लामिक स्टेट और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े लड़ाके यहां हमले करते रहते हैं। यहां हजारों की संख्या में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद आतंकवादी हजारों लोगों की हत्या कर चुके हैं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने चंपराण सत्यागह से की किसान आंदोलन की तुलना, कहा- तब …

इस बीच नाइजर के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा की क्योंकि शनिवार को घोषित पहले चरण के परिणामों में 28 उम्मीदवारों में से किसी को भी बहुमत हासिल नहीं हुआ।

 


लेखक के बारे में