पोत पर सवार भारतीय चालक दल के सदस्यों के मोबाइल एफबीआई जांच के तहत जब्त किए गए: एनजीओ

पोत पर सवार भारतीय चालक दल के सदस्यों के मोबाइल एफबीआई जांच के तहत जब्त किए गए: एनजीओ

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 09:31 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 13 मई (भाषा) अमेरिका के बाल्टीमोर में हुई पुल दुर्घटना की जांच के तहत संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने एक क्षतिग्रस्त मालवाहक पोत पर सवार चालक दल के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। चालक दल के सदस्यों में अधिकतर भारतीय हैं। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने यह जानकारी दी।

मालवाहक पोत ‘डाली’ बाल्टीमोर में 26 मार्च को ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ नामक पुल से टकरा गया था जिससे पुल ढह गया था।

इस पोत पर सवार चालक दल के सदस्यों में 20 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक है। दुर्घटना के बाद से चालक दल पोत पर है और जांच में सहयोग कर रहा है।

गैर सरकारी संगठन ‘बाल्टीमोर इंटरनेशनल सीफर्स सेंटर’ के कार्यकारी निदेशक रेव जोशुआ मेसिक ने ‘पीटीआई’ को बताया कि वह सभी संबंधित संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चालक दल के पास जरूरत की सभी वस्तुएं हों और उनके अधिकारों को बरकरार रखा जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। एफबीआई की जांच के तहत केवल उनके मोबाल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें लौटाया नहीं गया है।’’

अमेरिकी प्राधिकारियों ने बाल्टीमोर पुल ढहने की घटना की आपराधिक जांच पिछले महीने शुरू की थी। इस घटना में निर्माण दल के उन छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी जो हादसे के समय पुल पर गड्ढों की मरम्मत कर रहे थे।

भाषा सिम्मी आशीष

आशीष