ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति रईसी को सुपूर्द-ए-खाक किया गया

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति रईसी को सुपूर्द-ए-खाक किया गया

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 10:08 PM IST

दुबई, 23 मई (एपी) ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को देश की सबसे पवित्र शिया दरगाह में बृहस्पतिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विदेश मंत्री तथा छह अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी।

रईसी को मशहद स्थित इमाम रज़ा दरगाह के अंदर एक कब्र में दफनाया गया है। इस दरगाह में शिया समुदाय के आठवें इमाम दफन हैं।

साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद रईसी पहले शीर्ष सरकारी अधिकारी हैं जिन्हें इस दरगाह में दफनाया गया है। वह पहले दरगाह और उससे जुड़े एक परोपकारी फाउंडेशन का जिम्मा संभाल चुके थे।

रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में 63 वर्षीय रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन और छह अन्य की मौत हो गई थी।

एपी नोमान सुरेश

सुरेश