मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे : चीन

मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे : चीन

मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे : चीन
Modified Date: August 22, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: August 22, 2025 6:08 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 22 अगस्त (भाषा) चीन ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के अंत में तियानजिन में आयोजित होने वाला शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन इस समूह के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 20 नेता भाग लेंगे।

इस सम्मेलन का 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजन होगा। दस सदस्यीय समूह की तियानजिन बैठक चीन द्वारा आयोजित पांचवां शिखर सम्मेलन है। चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि यह एससीओ के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा।

 ⁠

लियू ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और दुनिया के कई नेता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, उनके इंडोनेशियाई समकक्ष प्रबोवो सुबियांतो, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख नेता होंगे।

लियू ने बताया कि उपमहाद्वीप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतानियो गुतारेस और एससीओ महासचिव नूरलान येरमेकबायेव सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिससे यह संगठन के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम बन जाएगा।

चीन इस वर्ष एससीओ का अध्यक्ष है। एससीओ में रूस, भारत, ईरान, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, बेलारूस और चीन शामिल हैं।

अधिकतर नेताओं के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के बाद भी बीजिंग में तीन सितंबर को आयोजित होने वाली चीन की सबसे बड़ी सैन्य परेड देखने के लिए रुकने की संभावना है। यह परेड जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक मीडिया की खबर के अनुसार, चीन सैन्य परेड में नयी पीढ़ी के हथियारों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा, जैसे कि चौथी पीढ़ी के टैंक और विमान, मानवरहित खुफिया और मानवरहित-उपकरण, और हाइपरसोनिक सहित उन्नत मिसाइलें।

लियू ने कहा कि शी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक और ‘एससीओ प्लस’ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। शी भाग लेने वाले नेताओं के लिए एक स्वागत भोज और द्विपक्षीय कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे।

शी चिनफिंग शंघाई सहयोग संगठन के लिए चीन के नए दृष्टिकोण और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें शंघाई भावना को आगे बढ़ाना और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना शामिल है।

लियू ने कहा कि शी एससीओ के विकास और व्यापक सहयोग का समर्थन करने के लिए चीन द्वारा नए उपायों और पहल की भी घोषणा करेंगे, और संगठन के लिए नए तरीकों और मार्गों का प्रस्ताव भी देंगे।

उन्होंने कहा कि शी एससीओ के अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ संयुक्त रूप से एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और उसे जारी करेंगे। इसके साथ ही वे अगले 10 वर्षों के लिए एससीओ की विकास रणनीति को मंजूरी देंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में