मेरी सरकार के लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन मुझे पत्थर पर लकीर खींचना पसंद है:मोदी

मेरी सरकार के लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन मुझे पत्थर पर लकीर खींचना पसंद है:मोदी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

तोक्यो, 23 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन उन्हें प्राप्त शिक्षा और मूल्यों ने चुनौतियों का सामना पूरे साहस के साथ करना सिखाया है।

तोक्यो की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अमृत काल’ में प्रवेश करने के साथ ही भारत महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा, ”मुझे मक्खन पर लकीर करने में मजा नहीं आता हैं, मैं पत्थर पर लकीर करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने भारत में हाल में खासकर बुनियादी ढांचा, सुशासन, हरित प्रगति और डिजिटल क्रांति के क्षेत्र समेत विभिन्न आर्थिक-सामाजिक प्रगति और सुधार पहल का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे। वह यहां क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। तोक्यो में 24 मई को होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस हिस्सा लेंगे।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप