Peru Bus Accident: खाई में गिरी बस.. 25 सवारियों की दर्दनाक मौत, इस देश में मातम का माहौल..

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 07:00 AM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 07:00 AM IST

South America Peru Bus Accident

पेरू: साउथ अमेरिकी देश पेरू में सोमवार को बस खाई में गिरने से कम से कम 23 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। यह हादसा उत्तरी पेरू में हुआ। (South America Peru Bus Accident) क्षेत्री अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी पेरू में एक पहाड़ी सड़क से एक बस खड्ड में गिर गई, जिससे कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

arkarOnIBC24: फेक वीडियो पर सियासी विवाद! Telangana के मुख्यमंत्री तलब! शाह के एडिटेड वीडियो से किसका नफा-नुकसान?

अधिकारी ओल्गा बोबाडिला ने बताया कि घटना रविवार देर रात गड्ढों वाली सड़क पर हुई। बस लगभग 200 मीटर (लगभग 650 फीट) गहरी खाई में गिर गई।

जानकारी के मुताबिक इस बस में 50 से अधिक यात्री बस में सवार थे। हादसे में यह बस नदी के किनारे जा गिरी और उसमें (South America Peru Bus Accident) सवार कुछ लोग पानी में बह गए। नगर निगम अधिकारी जैमी हेरेरा ने कहा कि हादसे की सूचना के बाद बचाव कर्मी और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp