म्यांमा की सू ची ने सरकारी गोपनीयता मामले में गवाही दी

म्यांमा की सू ची ने सरकारी गोपनीयता मामले में गवाही दी

म्यांमा की सू ची ने सरकारी गोपनीयता मामले में गवाही दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: August 18, 2022 8:51 pm IST

बैंकाक, 18 अगस्त (एपी) म्यांमा की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची ने अपने सरकारी गोपनीयता मामले में पहली बार राजधानी में एक जेल के अदालत कक्ष में बृहस्पतिवार को गवाही दी।

पिछले साल उनकी सरकार को सैन्य तख्तापलट के जरिए अपदस्थ किये जाने के बाद सू ची को हिरासत में रखा गया है। उन पर नेपीताऊ में आस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री सीन टर्नेल और तीन पूर्व कैबिनेट कर्मचारियों के साथ एक ही आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है। इन आरोपों के तहत 14 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

कानूनी अधिकारी ने कहा कि सू ची ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि सू ची का स्वास्थ्य सही नजर आया।

 ⁠

मामले में कथित अपराध का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है, हालांकि म्यांमा के सरकारी टेलीविजन ने सरकारी बयान के हवाले से पिछले साल कहा था कि टर्नेल की पहुंच गोपनीय सरकारी वित्तीय सूचना तक थी और उन्होंने देश छोड़ कर भागने की कोशिश की थी।

उल्लेखनीय है कि सिडनी की मैक्वायर यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री टर्नेल सू ची के सलाहकार थे।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में