मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - November 17, 2018 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मालदीव। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ज्ञात हो की बतौर पीएम मोदी की यह पहली मालदीव यात्रा है। सम्भावना जताई जा रही है कि इस यात्रा से दोनो देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्ते होंगे साथ ही मोदी दोनों देशो के बीच काम की भी इच्छा जताएंगे।

 

ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के परमिशन से ही प्रवेश कर पाएगी सीबीआई

ज्ञात हो कि अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकॉउंट ट्वीट कर कहा कि वह सालेह के नेतृत्व वाली नई मालदीव सरकार से भारत के साथ नए व्यापारिक संबंध स्थापित कर सकते हैं साथ ही मालदीव के साथ भारत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, संपर्क, मानव संसाधन विकास जैसे अहम विकास कार्यों में काम करने का प्रस्ताव भी देंगे।