Meghalaya Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
जयपुर : Rajasthan Crime News : राजस्थान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। राजस्थान पुलिस और BSF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंगानगर जिले में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है।
Rajasthan Crime News : इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों बताया कि, यह मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए सीमा पार पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी। गंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि, जिले के करणपुर के पास संगराना मोड़ नहर पुल पर नाकाबंदी कर जब संगराना की तरफ से आई एक कार की तलाशी ली गई तब उसमें दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि कार में सवार मंजीत सिंह (20), निर्मल सिंह (36) तथा एक नाबालिग किशोर को पकड़ लिया गया। यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। उनके अनुसार तीनों ने माना कि उन्होंने ही भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से हेरोइन मंगवाई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच केसरीसिंहपुर पुलिस कर रही है।