बीजिंग/काठमांडू, 25 सितंबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की बीजिंग यात्रा के दौरान सोमवार को चीन और नेपाल ने व्यापार, सड़क संपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौता ज्ञापन सहित 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और प्रधानमंत्री प्रचंड ने बीजिंग में व्यापक वार्ता की।
बीजिंग में नेपाल दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और दोनों देशों के बीच मौजूदा घनिष्ठ एवं सौहार्दपूर्ण संबंधों पर संतोष व्यक्त किया।
इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आपसी समझ व सहयोग को और मजबूत करने तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को नयी गति देने के तौर तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
नेपाली दूतावास ने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नेपाल और चीन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और व्यापक बनाने तथा उच्च स्तरीय यात्राओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी।
भाषा
शफीक प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार से आम चुनाव के…
3 hours ago