नेपाल के प्रधानमंत्री ओली एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन जाएंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन जाएंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन जाएंगे
Modified Date: August 27, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: August 27, 2025 8:05 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 27 अगस्त (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली शनिवार को पांच दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे। इस दौरान ओली वहां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जन युद्ध की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक सैन्य परेड में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री ओली का चीन यात्रा के लगभग दो सप्ताह बाद भारत दौरा भी प्रस्तावित है।

 ⁠

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री ओली, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर 30 अगस्त से तीन सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ओली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जन युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।’’

ओली अपनी यात्रा के दौरान तियानजिन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। वह एक सितंबर को तियानजिन में एससीओ प्लस शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबवो सुबियांतो, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल हैं।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में