नेतन्याहू पहुंचे हंगरी, हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से हटने की योजना बनाई

नेतन्याहू पहुंचे हंगरी, हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से हटने की योजना बनाई

नेतन्याहू पहुंचे हंगरी, हंगरी ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से हटने की योजना बनाई
Modified Date: April 3, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: April 3, 2025 2:44 pm IST

बुडापेस्ट, तीन अप्रैल (एपी) हंगरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह युद्ध अपराध और जनसंहार के लिए दुनिया के एकमात्र स्थायी वैश्विक न्यायाधिकरण से हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के चीफ ऑफ स्टाफ गेरगेली गुलेयास ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हंगरी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से हटेगा। सरकार संवैधानिक और अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे के अनुसार बृहस्पतिवार को वापसी की प्रक्रिया शुरू करेगी।’’

यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचे हैं। गाजा पट्टी में युद्ध के लिए उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी है।

 ⁠

ओरबान के नेतृत्व वाली हंगरी की सरकार ने नवंबर में नेतन्याहू को यह निमंत्रण दिया था, वहीं नीदरलैंड के हेग स्थित आईसीसी ने मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप में उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।

नेतन्याहू के करीबी सहयोगी ओरबान ने गिरफ्तारी वारंट को ‘निंदनीय’ करार दिया था।

नियम के अनुसार आईसीसी के सदस्य देशों को वारंट का सामना कर रहे संदिग्धों को उनकी धरती पर कदम रखने पर हिरासत में लेना होता है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में