टीकाकरण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं ओमीक्रोन के नये उप-स्वरूप

टीकाकरण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं ओमीक्रोन के नये उप-स्वरूप

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

यरूशलम, 24 जून (भाषा) ओमीक्रोन के नये उप-स्वरूप टीकाकरण और पूर्व में हुए संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं। यह बात ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित एक अध्ययन में कही गई है।

पिछले साल सामने आया कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन बीए.1 के रूप में जाना जाता है और इसके नये उप-स्वरूप लगातार उत्पन्न हो रहे हैं।

इजराइल के बेथ इज़राइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (बीआईडीएमसी) के अनुसंधानकर्ताओं ने टीकाकरण करा चुके और बूस्टर खुराक ले चुके 27 व्यक्तियों तथा 27 ऐसे लोगों में सार्स-कोव-2 ओमीक्रोन उप-स्वरूप के प्रति एंटीबॉडी प्रतिक्रिया का आकलन किया जो पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अध्ययन में पता चला कि ओमीक्रोन के नये उप-स्वरूप टीकाकरण और पूर्व में हुए संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम हैं।

भाषा नेत्रपाल सुभाष

सुभाष