स्पेन में नौ अलगाववादी नेताओं को क्षमा प्रदान की जाएगी

स्पेन में नौ अलगाववादी नेताओं को क्षमा प्रदान की जाएगी

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मैड्रिड, 21 जून (एपी) स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को कहा कि स्पेनिश मंत्रिमंडल उन नौ अलगाववादी कटालन नेताओं को क्षमा प्रदान करने को मंजूरी देगा जिन्हें 2017 में सजा सुनाई गई थी।

सांचेज ने सोमवार को बार्सिलोना में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की। भाषण में उन्होंने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के सामने इलाके के भविष्य के लिए कार्ययोजना पेश की।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को मंत्रिमंडल क्षमा को मंजूरी देगा। राजद्रोह के लिए नौ अलगाववादी नेताओं को लंबे समय के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।

एपी यश माधव

माधव