न्यूयॉर्क, 19 मई (एपी) अमेरिका में तीन महीने से मनुष्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और विशेषज्ञ इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या सरकारी बजट में कटौती के कारण मामलों का पता लगाने की कोशिश कमजोर हो गई है? अतीत में बर्ड फ्लू के कई मामले प्रवासी कृषि मजदूरों में सामने आए हैं। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या ये मजदूर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के निर्वासन अभियान के बीच जांच कराने के लिए आगे आने से डर रहे हैं? या क्या संक्रमण में कमी का कारण स्वाभाविक है?
‘ब्राउन यूनिवर्सिटी’ में महामारी केंद्र की निदेशक जेनिफर नुजो ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि मामले क्यों नहीं सामने आए? मुझे लगता है कि हमें यह मान लेना चाहिए कि खेतिहर मजदूर संक्रमित हो रहे हैं लेकिन इसका पता नहीं चल पा रहा।’’
एच5एन1 बर्ड फ्लू कई साल से दुनिया भर में जंगली पक्षियों, मुर्गियों और अन्य जानवरों में व्यापक रूप से फैल रहा है। पिछले 14 महीनों में अमेरिका में 70 लोगों में इस संक्रमण की सूचना मिली है लेकिन इस फरवरी के बाद से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। इसका कारण जांच में कमी या स्वाभाविक भी हो सकता है।
सीडीसी (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) ने एक बयान में कहा, ‘‘यूएसडीए के आंकड़ों के अनुसार पशुओं में संक्रमण की संख्या में कमी आई है। इसे देखते हुए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि मानव में संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है।’’
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)