उत्तर कोरिया ने किया हवाई हमलों को रोकने में सक्षम दो मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने किया हवाई हमलों को रोकने में सक्षम दो मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने किया हवाई हमलों को रोकने में सक्षम दो मिसाइलों का परीक्षण
Modified Date: August 24, 2025 / 08:33 am IST
Published Date: August 24, 2025 8:33 am IST

सियोल, 24 अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया और अमेरिका के वार्षिक सैन्य अभ्यास के बीच, उत्तर कोरिया ने देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए हवाई हमलों को रोकने में सक्षम दो नयी मिसाइल का परीक्षण किया। देश के नेता किम जोंग उन इस परीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ (केसीएनए) ने अपनी खबर में बताया कि शनिवार को किए गए परीक्षण ने दर्शाया कि ये मिसाइल ड्रोन और क्रूज़ मिसाइल के हमलों से निपटने में सक्षम हैं।

खबर में कहा गया कि किम जोंग उन ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले एक प्रमुख राजनीतिक सम्मेलन से पहले रक्षा वैज्ञानिकों को कुछ ‘‘महत्वपूर्ण’’ कार्य भी सौंपे हैं।

 ⁠

खबर में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई कि ये मिसाइल किस प्रकार की थीं या ये परीक्षण कहां किया गया।

यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्यूंग शिखर सम्मेलन के लिए तोक्यो की यात्रा पर हैं। इस बैठक में उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ द्विपक्षीय सहयोग और अमेरिका के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया, ताकि उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं जैसी साझा चुनौतियों का सामना किया जा सके।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पिछले सोमवार को अपना वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ शुरू किया। यह अभ्यास परमाणु-हथियार संपन्न उत्तर कोरिया से उत्पन्न खतरों से निपटने की तैयारियों का हिस्सा है।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि यह अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक है, लेकिन उत्तर कोरिया लंबे समय से इन्हें हमले की तैयारी के रूप में देखता है और अक्सर ऐसे अवसरों पर हथियारों का परीक्षण करता है।

एपी खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में