उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

सियोल, 13 सितंबर (एपी) उत्तर कोरिया ने कहा है कि सप्ताह के अंत में उसने नई विकसित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बीते कई महीनों में उसके द्वारा परीक्षण की यह पहली ज्ञात गतिविधि है जो रेखांकित करती है कि किस तरह अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं का विस्तार कर रहा है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को कहा कि क्रूज मिसाइल विकसित करने का काम बीते दो साल से चल रहा था और शनिवार तथा रविवार को परीक्षण के दौरान इसने 1,500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक मार की। उत्तर कोरिया ने नई मिसाइलों को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण सामरिक हथियार’’ बताया जो देश के नेता किम जोंग उन के सेना को मजबूत करने के आह्वान के अनुरूप है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण करने की अभी पुष्टि नहीं की है।

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता में 2019 से गतिरोध बना हुआ है, जब अमेरिका ने पाबंदियों में बड़ी राहत देने का उत्तर कोरिया का अनुरोध ठुकरा दिया था। अब किम की सरकार बाइडन प्रशासन के वार्ता के अनुरोध को ठुकरा रही है, उसका कहना है कि पहले वाशिंगटन अपनी ‘शत्रुतापूर्ण’ नीतियों को छोड़े।

एपी

मानसी स्नेहा

स्नेहा