उत्तर कोरिया के तानाशाह ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया पागल, अंजाम भुगतने की दी धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया पागल, अंजाम भुगतने की दी धमकी

  •  
  • Publish Date - September 22, 2017 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

 

सियोल। तमाम प्रतिबंधों व विश्व समुदाय की चेतावनियों के बावजूद उत्तर कोरिया की मानमानी जारी है। अब उसने फिर हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने की धमकी दी है। यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई कड़ी आलोचनाओं के बाद भड़के तानाशाह किम जोंग उन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विक्षिप्त बता दिया और कहा कि उन्हें अपनी इन धमकियों के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी।

उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण

इसके पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने तो अपने देश पर दिए ट्रंप के बयानों की तुलना कुत्ते के भौंकने से कर दी थी। वैसे आमतौर पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग किसी भी बयान या मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रया कम ही देते हैं, लेकिन पिछले हफ्तों ट्रंप द्वारा किम पर लगातार दिए गए बयानों के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह पहली सीधी प्रतिक्रिया दी है।  

उत्तर कोरिया की चेतावनी, तीन बम से पूरी दुनिया को तबाह कर सकते है