कंबोडिया में सैन्य अड्डे पर आयुध सामग्री में विस्फोट से 20 सैनिकों की मौत

कंबोडिया में सैन्य अड्डे पर आयुध सामग्री में विस्फोट से 20 सैनिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 07:10 PM IST

नोम पेन्ह, 27 अप्रैल (एपी) कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने कहा है कि शनिवार दोपहर को देश के पश्चिमी हिस्से में एक सैन्य अड्डे पर आयुध सामग्री में विस्फोट से 20 सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

मानेट ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि कम्पोंग स्पू प्रांत में सैन्य अड्डे पर विस्फोट के बारे में जानकर उन्हें ‘गहरा झटका’ लगा है।

विस्फोट किस कारण से हुआ, फिलहाल इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। प्रधानमंत्री मानेट ने भी फेसबुक पर अपने पोस्ट में विस्फोट का कारण नहीं बताया है।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश