नॉर्वे में 10 साल पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

नॉर्वे में 10 साल पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ओस्लो, 22 जुलाई (एपी) नॉर्वे में 10 साल पहले भीषण आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में बृहस्पतिवार को कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

देश में 22 जुलाई 2011 को दक्षिणपंथी आतंकवादी एंड्रेस ब्रीविक ने पहले राजधानी ओस्लो में एक बम विस्फोट किया था जिसमें आठ लोग मारे गए और इसके बाद वह उटोया द्वीप पहुंचा तथा लेबर पार्टी की युवा इकाई के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 69 लोगों की हत्या कर दी।

स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में होगा। इनमें से एक कार्यक्रम ओस्लो कैथेड्रेल (मुख्य गिरजाघर) में होगा और फिर देश के सभी चर्चों में मृतकों की याद में कार्यक्रम होंगे।

आतंकी हमले की बरसी पर नॉर्वे के राजा हराल्ड द्वारा ओस्लो में एक कार्यक्रम को संबोधित किए जाने की उम्मीद है। उनके साथ पूर्व और वर्तमान प्रधानमंत्री तथा लेबर पार्टी के नेता भी होंगे। उटोया में भी स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश