वेनेजुएला के बरिनास में गवर्नर चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को झटका, विपक्षी उम्मीदवार की जीत

वेनेजुएला के बरिनास में गवर्नर चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को झटका, विपक्षी उम्मीदवार की जीत

वेनेजुएला के बरिनास में गवर्नर चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को झटका, विपक्षी उम्मीदवार की जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 10, 2022 3:36 pm IST

बरिनास (वेनेजुएला) 10 जनवरी (एपी) वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के गृह राज्य बरिनास में मतदाताओं ने रविवार को एक विशेष चुनाव में गवर्नर के लिए विपक्षी उम्मीदवार सर्जियो गैरिडो को चुना।

अमेरिका समर्थित विपक्ष के उम्मीदवार गैरिडो ने पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रेज़ा को मात दी, जिनके अभियान से चाविस्मो (वाम विचारधारा) के गढ़ को अपने नियंत्रण में रखने के सत्तारूढ़ दल के प्रयासों को काफी झटका लगा है।

इससे पहले, नवंबर के नियमित चुनाव में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी उम्मीदवार फ़्रेडी सुपरलानो को अयोग्य घोषित कर दिया था। विशेष चुनाव का ऐलान होने के बाद उम्मीदवारों ने लगभग पांच सप्ताह तक प्रचार किया।

 ⁠

सर्जियो गैरिडो ने कहा, ‘‘ बरिनास ने चुनौती को लोकतांत्रिक तरीके से स्वीकार किया….आज, बरिनास के लोगों ने एकता एवं ताकत से इसे हासिल किया, बाधाओं को दूर करने में कामयाब रहे…हम प्रतिकूल परिस्थितियों को दूर करने में कामयाब रहे।’’

चुनाव अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर अभी तक परिणाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रेज़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी हार स्वीकार कर ली।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे (सत्तारूढ़ दल) ढांचे से हमें जो जानकारी मिली है, उससे संकेत मिलता है कि हमारे मत बढ़ें हैं, लेकिन हम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए। हम हर तरह से बरिनास के लोगों की रक्षा करना जारी रखेंगे।’’

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी

निहारिका


लेखक के बारे में