वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के दौरे पर

वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के दौरे पर

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 08:51 AM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 08:51 AM IST

वाशिंगटन, 10 मई (भाषा) अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक इस सप्ताह भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश जाएंगे और उनकी इस यात्रा का मकसद तीनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। अमेरिकी प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के मंत्री डोनाल्ड लू 10-15 मई के बीच तीनों देशों की यात्रा करेंगे। सबसे पहले वह चेन्नई जाएंगे जहां वह दक्षिण भारत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत दौरे के बाद वह कोलंबो जाएंगे, जहां वह विभिन्न राजनीतिक दलों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर अमेरिका और श्रीलंका के बीच साझेदारी को और मजूबत करेंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘बांग्लादेश में लू सरकारी अधिकारियों, नागरिक समाज से जुड़े संगठन के नेताओं और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह जलवायु संकट से निपटने और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए अमेरिका-बांग्लादेश सहयोग पर भी चर्चा करेंगे।”

भाषा प्रीति शोभना

शोभना