पहलगाम हमला : शरीफ ने कहा, ‘भारत के उकसाव” के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ‘नपी-तुली’ थी

पहलगाम हमला : शरीफ ने कहा, ‘भारत के उकसाव” के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ‘नपी-तुली’ थी

पहलगाम हमला : शरीफ ने कहा, ‘भारत के उकसाव” के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ‘नपी-तुली’ थी
Modified Date: May 4, 2025 / 01:13 am IST
Published Date: May 4, 2025 1:13 am IST

इस्लामाबाद, तीन मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के उकसावे भरे कदमों के खिलाफ इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया “जिम्मेदाराना और नपी-तुली थी।”

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के मुताबिक, शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्किये के राजदूत डॉ. इरफान नजीरोगलु के साथ मुलाकात में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि “पहलगाम हमले के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जिम्मेदाराना और संतुलित रही।”

 ⁠

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रूपों की हमेशा निंदा की है।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में