पाक रक्षा मंत्री ‘लिंचिंग’ की घटना पर असंवेदनशील टिप्पणी के लिए माफी मांगें:श्रीलंकाई मंत्री

पाक रक्षा मंत्री 'लिंचिंग' की घटना पर असंवेदनशील टिप्पणी के लिए माफी मांगें:श्रीलंकाई मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कोलंबो/इस्लामाबाद, सात दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के जन सुरक्षा मंत्री शरथ वीरशेखरा ने एक श्रीलंकाई नागरिक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक की कथित असंवेदनशील टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांगने को कहा है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों सहित एक भीड़ ने पिछले शुक्रवार को लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित सियालकोट जिले में एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया और उसके महाप्रबंधक दियावदनागे की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दिया था।

पाकिस्तान के मंत्री खटक ने सोमवार को कहा था कि दियावदनागे की हत्या के मामले को पाकिस्तान सरकार द्वारा टीएलपी से प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”जब युवा भावुक हो जाते हैं तो हत्याएं तक हो जाती हैं।”

खटक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरशेखरा ने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस असंवेदनशील टिप्पणी के लिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को श्रीलंका के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष