अफगान नेतृत्व की आलोचनात्मक टिप्पणी पर पाक ने अफगान राजदूत को आपत्तिपत्र जारी किया

अफगान नेतृत्व की आलोचनात्मक टिप्पणी पर पाक ने अफगान राजदूत को आपत्तिपत्र जारी किया

अफगान नेतृत्व की आलोचनात्मक टिप्पणी पर पाक ने अफगान राजदूत को आपत्तिपत्र जारी किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: May 17, 2021 1:29 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 मई (भाषा) अफगान नेतृत्व द्वारा लगाए गए आरोपों पर विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल को आपत्ति पत्र जारी किया।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने हालांकि उस बयान का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया जिसकी वजह से नाराजगी है।

 ⁠

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हाल में एक साक्षात्कार के दौरान आरोप लगाया था कि पाकिस्तान द्वारा अफगान तालिबान की “मदद के लिये संगठित तंत्र संचालित किया” जा रहा है।

अफगान नेता ने कहा है, “तालिबान की निर्णय लेने वाली विभिन्न इकाइयों क्वेटा शूरा, मीरमशाह शूरा और पेशावर शूरा- के नाम पाकिस्तानी शहरों के नाम पर हैं जहां वे स्थित हैं। देश के साथ उनके गहरे संबंध हैं।”

अफगान नेतृत्व द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एफओ ने कहा कि बयानों को लेकर पाकिस्तान गंभीरता से चिंतित है।

विदेश कार्यालय के बयान में मुताबिक, “पाकिस्तान ने हाल ही में गैर जिम्मेदाराना बयानों और अफगान नेतृत्व द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों पर इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत से कड़ी आपत्ति दर्ज करा अफगान पक्ष को अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है।”

इसमें कहा गया कि पाकिस्तान ने जोर देता रहा है कि बेबुनियाद आरोपों से दो भातृ देशों के बीच विश्वास खत्म होता है और माहौल खराब होता है। इसमें कहा गया कि यह पाकिस्तान द्वारा अफगान शांति प्रक्रिया में निभायी जा रही सकारात्मक भूमिका का भी अपमान है।

इसमें कहा गया कि अफगान पक्ष से अनुरोध किया गया है कि सभी द्विपक्षीय मुद्दों के लिये ‘शांति व एकजुटता के लिये अफगान-पाकिस्तान कार्य योजना’ जैसे उपलब्ध मंचों का प्रभावी इस्तेमाल करे।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा


लेखक के बारे में