पाकिस्तान: वायुसेना प्रमुख ने सऊदी सैन्य नेतृत्व से संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा की
पाकिस्तान: वायुसेना प्रमुख ने सऊदी सैन्य नेतृत्व से संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा की
इस्लामाबाद, आठ जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख ने सऊदी अरब के वायु सेना प्रमुख से मुलाकात कर दोनों सहयोगियों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने इस सप्ताह सऊदी अरब का दौरा किया, जहां उन्होंने रॉयल सऊदी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तुर्की बिन बांदेर बिन अब्दुल अजीज और सेना प्रमुख जनरल फैयाद बिन हमीद अल-रोवैली से मुलाकात की।
पाकिस्तान सेना द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, बैठकों के दौरान द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति और भविष्य में रक्षा सहयोग पर चर्चा हुई।
बयान में बताया गया कि सऊदी रक्षा नेतृत्व ने दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच मजबूत भाइचारे के बंधन की सराहना की और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच मौजूद घनिष्ठ व दीर्घकालिक सहयोग की प्रशंसा की।
बयान के मुताबिक, “सऊदी ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की रचनात्मक भूमिका की भी सराहना की।”
बयान में बताया गया, “दोनों पक्षों ने सहयोग के मौजूदा स्तर पर संतोष व्यक्त किया और संयुक्त प्रशिक्षण, अभियानगत सहयोग और पेशेवर विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के माध्यम से सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।”
सिद्धू ने साझा धार्मिक मूल्यों, आपसी सम्मान और रणनीतिक तालमेल पर आधारित पाकिस्तान व सऊदी अरब के ऐतिहासिक, समय-परीक्षित व भाइचारे वाले संबंधों को रेखांकित किया।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook


