पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 26, 2022 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

इस्लामाबाद, 26 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और सशस्त्र बलों से संबंधित “पेशेवर मामलों” पर चर्चा की। यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में “पाकिस्तानी सेना से जुड़े पेशेवर मामलों पर चर्चा की गई।” बयान में इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया गया। जनरल बाजवा और खान के बीच बैठक से एक दिन पहले ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ नामक संगठन ने पाकिस्तान में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार देश 16 स्थान फिसलकर 140वें स्थान पर आ गया है। संगठन की 2021 की रिपोर्ट में 180 देशों को भ्रष्टाचार के मामले में विभिन्न मानकों पर रैंकिंग दी गई है।

यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब ‘जवाबदेही पर प्रधानमंत्री के सलाहकार’ शहजाद अकबर ने, भ्रष्टाचार में शामिल विपक्ष के कई नेताओं को कानून के कठघरे में खड़ा करने में विफल रहने पर इस्तीफा दे दिया है। विपक्षी दलों ने अकबर के इस्तीफे और रिपोर्ट को खान की असफलता करार दिया है और उनके इस्तीफे की मांग की है।

भाषा यश उमा

उमा