पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग ने इमरान खान और उनके सहयोगी फवाद चौधरी को अभियोजित किया

पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग ने इमरान खान और उनके सहयोगी फवाद चौधरी को अभियोजित किया

पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग ने इमरान खान और उनके सहयोगी फवाद चौधरी को अभियोजित किया
Modified Date: January 3, 2024 / 04:50 pm IST
Published Date: January 3, 2024 4:50 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, तीन जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके सहयोगी व पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को अवमानना के मामले में बुधवार को अभियोजित किया।

खान (71) पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक है जबकि चौधरी उनकी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ सदस्य हैं।

 ⁠

दोनों नेताओं के खिलाफ 2022 में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ गलत बयानी करने का मामला दर्ज किया गया था।

ईसीपी की चार सदस्यीय समिति ने कड़ी सुरक्षा वाले रावलपिंडी में अडियाला कारागार में मामले की सुनवाई की, जहां पर खान और चौधरी अलग-अलग मामलों में बंद हैं।

दोनों नेताओं को चुनाव निकाय और मुख्य चुनाव आयुक्त का अपमान करने के मामले में अभियोजित किया गया। खान और चौधरी उस समय अदालत में मौजूद थे जब उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़ा जा रहा था। हालांकि, दोनों ने आरोप पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया।

चुनाव की सुनवाई समिति ने अभियोजित करने के बाद अवमानना मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

दोनों नेताओं को मामले की सुनवाई कई बार टलने के बाद अभियोजित किया गया है। पहले मामले की सुनवाई ईसीपी की इमारत में होनी थी लेकिन पुलिस ने खान को सुरक्षा कारणों से पेश करने से इनकार कर दिया जिसके बाद आयोग को छह दिसंबर से सुनवाई अडियाला जेल में करनी पड़ी।

खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास मत के जरिये सत्ता से बेदखल किया गया था। सत्ता से बाहर होने के बाद खान के खिलाफ 150 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में