पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Cinema and mall reopening news Pakistan : इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों में और ढील प्रदान करते हुए टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा एक बैठक में यह निर्णय किया गया।

एनसीओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि टीके की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है तथा सप्ताह में एक दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय भी वापस ले लिया गया है।

घर के अंदर होने वाले वैवाहिक समारोह में अब 300 लोगों को बुलाया जा सकेगा और खुले में होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे।

भाषा यश रंजन

रंजन