पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश सांसद का मुस्लिम होने के नाते ब्रिटिश मंत्रिमंडल से निकाले जाने का आरोप

पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश सांसद का मुस्लिम होने के नाते ब्रिटिश मंत्रिमंडल से निकाले जाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - January 23, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान मूल की एक ब्रिटिश सांसद ने रविवार को आरोप लगाया कि मुसलमान होने के कारण फरवरी, 2020 में कंजरवेटिव पार्टी सरकार ने उन्हें मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया।

नुसरत गनी (49) को पूर्व प्रधानंमत्री थेरेसा मे की सरकार में 2018 में परिवहन विभाग में ब्रिटेन का कनिष्ठ मंत्री नियुक्त किया गया था। फरवरी, 2020 में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान उन्हें अपना मंत्रिपद गंवाना पड़ा।

गनी ने ‘द संडे’ से कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सचेतकों के साथ बैठक में मैंने पूछा कि मुझे मंत्रिमंडल से हटाने के पीछे क्या सोच है। डाउनिंग स्ट्रीट में इस बैठक के दौरान मुझसे कहा गया कि उनका मुसलमान होने का मुद्दा उठाया गया, यह कि मुस्लिम महिला मंत्री से मंत्रिमंडलीय सहयोगी असहज हो रहे थे, इस बात की चिंता रखी गयी कि ‘ मैं पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं हूं क्योंकि मैंने इस्लाम से नफरत संबंधी आरोपों के विरूद्ध पार्टी का बचाव करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।’’

कंजरवेटिव पार्टी के मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि गनी के आरोप ‘बिल्कुल झूठे’ हैं।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश