पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई शुरू करेगा

पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई शुरू करेगा

पाकिस्तान : निर्वाचन आयोग पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई शुरू करेगा
Modified Date: December 6, 2023 / 07:40 pm IST
Published Date: December 6, 2023 7:40 pm IST

इस्लामाबाद, छह दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने बुधवार को फैसला किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के सहयोगी फवाद चौधरी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में होगी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान और उनके सहयोगी चौधरी वर्तमान में विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान पांच अगस्त से जेल में हैं। उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने भी उन्हें इसी मामले में अयोग्य घोषित कर दिया था।

 ⁠

तेरह दिसंबर से जेल के अंदर सुनवाई करने का निर्णय ईसीपी द्वारा उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के एक दिन बाद आया है, जो तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण खान को उनकी पार्टी प्रमुख पद से हटाने के लिए दायर की गई थी।

बुधवार को ‘डॉन’ अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पिछली सुनवाई के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को आयोग के सामने पेश करने से गृह मंत्रालय के इनकार के आलोक में ईसीपी ने अपना फैसला दिया।’’

ईसीपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और ईसीपी के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘असंयमित’’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पीटीआई प्रमुख, पार्टी के पूर्व नेता असद उमर और पूर्व सूचना मंत्री चौधरी के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू की थी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में