वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में घायल फलस्तीनी किशोर की मौत

वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में घायल फलस्तीनी किशोर की मौत

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

यरुशलम, 25 मई (एपी) स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट बैंक में इजराइल की सेना के साथ संघर्ष के दौरान घायल हुए 16 वर्षीय फलस्तीनी किशोर की बुधवार तड़के मौत हो गई।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गैथ यामीन सिर में गोली लगने से घायल हो गया था और एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफा’ के मुताबिक संघर्ष तब शुरू हुआ जब यहूदी उपासक सेना की सुरक्षा में प्रार्थना करने के लिए नब्लस शहर के बाहरी इलाके में एक दरगाह में पहुंचे।

‘वफा’ के मुताबिक, जोसफ के मकबरे के पास संघर्ष के दौरान कम से कम 15 फलस्तीनी गोलीबारी में घायल हो गए थे।

मंगलवार को इजराइल के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास की, संसद के एक सदस्य को गोली मारने, सैनिकों का अपहरण करने और यरुशलम की रेल प्रणाली पर बमबारी करने की साजिशों को विफल कर दिया है।

एपी फाल्गुनी शोभना

शोभना