Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, आसमान में जाते ही क्रैश हुआ प्लेन, एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत

Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, आसमान में जाते ही क्रैश हुआ प्लेन, एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत

Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, आसमान में जाते ही क्रैश हुआ प्लेन, एक भारतीय समेत 20 लोगों की मौत

Tamil Nadu Cabinet Expansion: IBC24 File Photo

Modified Date: January 30, 2025 / 07:29 am IST
Published Date: January 30, 2025 6:57 am IST

जुबा: plane crashes in South Sudan दक्षिण सूडान के सुदूर इलाके में बुधवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तेल समृद्ध यूनिटी राज्य में हुई। राज्य के सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने बताया कि चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी द्वारा किराये पर लिए गए इस विमान में दो पायलट सहित 21 लोग सवार थे।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर करीब 7.64 करोड़ लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी, अब तब इतने श्रद्धालु कर चुके हैं पवित्र स्नान 

plane crashes in South Sudan उन्होंने बताया कि एक तेल क्षेत्र के निकट से दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था और अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान में तेल कर्मचारी सवार थे।

 ⁠

Read More: Rashifal Thursday 30 January 2025 : क्रोध पर रखें काबू.. प्रतिकूल रहेंगी परिस्थितियां, इन 6 राशियों के लिए बेहद ही खास रहेगा आज का दिन 

फिलहाल, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दक्षिण सूडान में पिछले कुछ वर्षों में कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में, जुबा से यिरोल जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। 2015 में भी, जुबा हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एक रूसी मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।