पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की जनता को दी बधाई, इमरान खान ने शेयर किया मैसेज

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की जनता को दी बधाई, इमरान खान ने शेयर किया मैसेज

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली: देश में जहां लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है वहीु, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्वीट ने सियासी गलियारों की सरगर्मी बढ़ा दी है। दरसअल इमरान खान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है। इमरान ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए उप महाद्वीप के लोग एक साथ आएं, जहां हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह ना हो। प्रधानमंत्री मोदी के मैसेज का इमरान खान ने स्वागत किया और भारत से बातचीत की पेशकश की। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ व्यापक बातचीत होनी चाहिए और कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Received msg from PM Modi: &quot;I extend my greetings &amp; best wishes to the people of Pakistan on the National Day of Pakistan. It is time that ppl of Sub-continent work together for a democratic, peaceful, progressive &amp; prosperous region, in an atmosphere free of terror and violence&quot;</p>&mdash; Imran Khan (@ImranKhanPTI) <a href=”https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1109127507469586432?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इमरान खान के इस ट्वीट लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ तो भारत सरकार नेशनल डे पर पाकिस्तान का बहिष्कार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ देश के पीएम मोदी इमरान खान को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, देश जानना चाहता है पीएम मोदी अपना रुख साफ करें।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>I welcome PM Modi&#39;s message to our people. As we celebrate Pakistan Day I believe it is time to begin a comprehensive dialogue with India to address &amp; resolve all issues, esp the central issue of Kashmir, &amp; forge a new relationship based on peace &amp; prosperity for all our people.</p>&mdash; Imran Khan (@ImranKhanPTI) <a href=”https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1109145018760085515?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब लोगों को पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जा रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को बधाई नहीं देनी चाहिए। अगर ऐसा होता तो हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर इतने उलझे हुए नहीं दिखते।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>I welcome PM Modi&#39;s message to our people. As we celebrate Pakistan Day I believe it is time to begin a comprehensive dialogue with India to address &amp; resolve all issues, esp the central issue of Kashmir, &amp; forge a new relationship based on peace &amp; prosperity for all our people.</p>&mdash; Imran Khan (@ImranKhanPTI) <a href=”https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1109145018760085515?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर दिल्ली उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में भी कोई भारतीय प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, भारत ने शुक्रवार को होने वाले पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोहों में किसी भी प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है। पाकिस्तानी उच्चायोग ने हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को समारोह में आमंत्रित करने का फैसला लिया और इसके बाद भारत ने यह निर्णय किया। गौरतलब है कि हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>If only the spooks &amp; other interested players stopping people from attending the Pak National Day event had also stopped PM Modi from sending his greeting to PM Khan we wouldn’t look so damn confused about our relations with Pakistan.</p>&mdash; Omar Abdullah (@OmarAbdullah) <a href=”https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1109141193328218112?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 22, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>