सिंगापुर में प्रवासी कामगारों के लिए पोंगल पर कार्यक्रम आयोजित

सिंगापुर में प्रवासी कामगारों के लिए पोंगल पर कार्यक्रम आयोजित

सिंगापुर में प्रवासी कामगारों के लिए पोंगल पर कार्यक्रम आयोजित
Modified Date: January 12, 2026 / 10:20 am IST
Published Date: January 12, 2026 10:20 am IST

सिंगापुर, 12 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने पोंगल पर लगभग 1,500 प्रवासी कामगारों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। पोंगल फसल से जुड़ा उत्सव है और इससे तमिल माह की शुरुआत होती है।

रविवार को हुए इस कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिलपक अंबुले और सिंगापुर के श्रम मंत्रालय के अधिकारी तुंग यूई फाई भी शामिल हुए।

उन्होंने उत्तर सिंगापुर के सेम्बावांग इलाके में हुए इस आयोजन में कामगारों को शुभकामनाएं दीं।

 ⁠

सोशल नेटवर्क के जरिए प्रवासी कामगारों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था ‘मेट्ट.एआई’ के संयोजक एस. गणेश ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रवासी कामगार, समाजसेवी संगठन और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि 50 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों ने कामगारों के साथ मिलकर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें फसल से जुड़े भारत के त्योहारों की रंगीन झलक देखने को मिली।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में