सर्जरी के बाद पोप की जांच रिपोर्ट सामान्य, धर्मगुरु ने दो दिन बाद किया नाश्ता, चहलकदमी भी की

सर्जरी के बाद पोप की जांच रिपोर्ट सामान्य, धर्मगुरु ने दो दिन बाद किया नाश्ता, चहलकदमी भी की

सर्जरी के बाद पोप की जांच रिपोर्ट सामान्य, धर्मगुरु ने दो दिन बाद किया नाश्ता, चहलकदमी भी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 6, 2021 11:43 am IST

रोम, छह जुलाई (एपी) आंतों की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को नाश्ता किया, अखबार पढ़ा और चहलकदमी की। । वेटिकन ने कहा कि सर्जरी के बाद की उनकी जांच रिपोर्टें सामान्य हैं।

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने एक बयान में कहा कि रविवार को पोप की सर्जरी की गई थी और इसके बाद रात में पोप को अच्छी नींद आई। उन्होंने बताया , ‘‘आज सुबह उन्होंने नाश्ता किया, कुछ अखबार पढ़े और थोड़ी चहलकदमी की।”

ब्रूनी ने कहा कि सर्जरी के बाद वह स्वस्थ हो रहे हैं और उनकी नियमित जांचे भी सामान्य हैं। 84 वर्षीय फ्रांसिस की रविवार को आंत संबंधी सर्जरी की गई थी जो तीन घंटे चली थी। वह आंतों में संकुचन से पीड़ित थे। उनके अभी एक हफ्ते तक रोम के जेमेली पॉलीक्लिनिक में ही रहने की संभावना है।

 ⁠

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में