पुर्तगाल सरकार के बजट प्रस्ताव के संसद में गिर जाने के आसार, हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

पुर्तगाल सरकार के बजट प्रस्ताव के संसद में गिर जाने के आसार, हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

लिस्बन, 27 अक्टूबर (एपी) पुर्तगाल की संसद बुधवार को अल्पमत वाली सोशलिस्ट सरकार के अगले साल के लिए प्रस्तावित बजट को नामंजूर कर सकती है। ऐसा होने पर देश में नए चुनाव कराने की नौबत आ सकती है वहीं कोविड महामारी से उबरने के लिए शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं पर भी रोक लग सकती है।

उदारवादी सोशलिस्ट नेताओं का साथ कम्युनिस्ट पार्टी तथा वाम गुट के सहयोगियों ने छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री एंटोतोनियो कोस्टा ने सांसदों से कहा कि अगर वह हार भी गए तो भी वह पद नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘सरकार का कर्तव्य, मेरा कर्तव्य है कि जब चीजें मुश्किल हो जाएं तो छोड़कर नहीं चले जाएं… हमें कठिनाइयों का सामना करना होगा।’

पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने चेतावनी दी है कि अगर संसद अगले साल के लिए सरकारी खर्च की योजना को मंजूरी नहीं देती है तो वह जल्द चुनाव कराएंगे।

बजट प्रस्ताव पर बुधवार शाम को मतदान होने की उम्मीद है।

एपी अविनाश नरेश

नरेश