Govt Employees Dismissed: 80 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, इस वजह से सरकार करने जा रही छंटनी

80 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, Preparations to sack 80 thousand government employees

Govt Employees Dismissed: 80 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, इस वजह से सरकार करने जा रही छंटनी
Modified Date: March 6, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: March 6, 2025 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • वीए विभाग का पुनर्गठन करते हुए इसे 2019 के स्तर पर लाने की योजना
  • शीर्ष अधिकारियों को पुनर्गठन के लिए तैयार रहने के निर्देश।
  • वीए में कटौती के खिलाफ़ विरोध, क्योंकि कर्मचारियों में 25% पूर्व सैनिक शामिल हैं।

वाशिंगटन: अमेरिका में पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल करने वाला पूर्व सैनिक विषयक (वीए) विभाग एक “आक्रामक” पुनर्गठन की योजना बना रहा है, जिसके तहत इस विशाल एजेंसी से 80,000 लोगों की छंटनी की जा सकती है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को प्राप्त एक विभागीय अंदरूनी परिपत्र से यह जानकारी सामने आयी है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए बेहद खास है आज का दिन, खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानिए आज का राशिफल

वीए के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ क्रिस्टोफर सिरेक ने एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को बताया कि उनका लक्ष्य पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करना है, ताकि 2019 के 4,00,000 से कम कर्मी के स्तर पर वापस आ सकें। इसके लिए पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन के दौरान हुए वीए विस्तार के बाद भर्ती किये गये हजारों कर्मचारियों को हटाने की आवश्यकता होगी। अंदरूनी परिपत्र में शीर्ष-स्तरीय कर्मचारियों को अगस्त में पूरी एजेंसी के पुनर्गठन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि ‘कार्यबल का आकार बदला जा सके और उसे मिशन एवं संशोधित संरचना के अनुरूप बनाया जा सके।’

 ⁠

Read More : Rahul Gandhi Fined Rs 200: सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए राहुल गांधी, अदालत ने लगाया 200 रुपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला 

इस परिपत्र में वीए के अधिकारियों को व्हाइट हाउस के सरकार कार्य कुशलता विभाग के साथ मिलकर काम करने को भी कहा गया है। पूर्व सैनिक पहले से ही वीए में कटौती के खिलाफ़ आवाज उठा रहे हैं, जिसमें अब तक कुछ हज़ार कर्मचारी और सैकड़ों अनुबंधित कर्मी शामिल थे। वीए के कर्मचारियों में 25 प्रतिशत से ज्यादा पूर्व सैनिक ही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।