भारतवंशियों की उपलब्धियों, समाज में उनके योगदान पर गर्व है : डच प्रधानमंत्री ने भारतीय राजदूत से कहा

भारतवंशियों की उपलब्धियों, समाज में उनके योगदान पर गर्व है : डच प्रधानमंत्री ने भारतीय राजदूत से कहा

भारतवंशियों की उपलब्धियों, समाज में उनके योगदान पर गर्व है : डच प्रधानमंत्री ने भारतीय राजदूत से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 25, 2020 10:56 am IST

द हेग, 25 नवंबर (भाषा) नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा कि उनका देश यूरोप के उन देशों में शामिल है जहां सर्वाधिक भारतवंशी रहते हैं और उन्हें भारतवंशियों की उपलब्धियों तथा समाज में उनके योगदान पर गर्व है।

इस महीने नीदरलैंड में अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे भारत के राजदूत वेणु राजमणि को लिखे पत्र में डच प्रधानमंत्री ने सात दशक लंबे भारत-नीदरलैंड द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया और कहा कि दोनों देश जल, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

रुट ने 20 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘नीदरलैंड और भारत के बीच 70 साल से द्विपक्षीय संबंध हैं तथा नीदरलैंड यूरोप के उन देशों में शामिल है जहां सबसे अधिक भारतवंशी रहते हैं। हमें उनकी उपलब्धियों और हमारे समाज के लिए उनके योगदान पर गर्व है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण नीदरलैंड डिजिटल व्यापार को प्राथमिकता दे रहा है जिसमें जल, कृषि तथा नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

रुट ने राजमणि को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि नीदरलैंड के साथ आपका रिश्ता आपके तबादले के साथ खत्म नहीं होगा और आप डच-भारतीय मित्रता में कूटनीतिक योगदान देना जारी रखेंगे।’’

राजमणि जून, 2017 से नीदरलैंड में भारत के राजदूत के तौर पर काम कर रहे हैं और राजनयिक के रूप में तीन दशक के करियर के बाद आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

रुट ने पत्र में लिखा कि उन्हें 2017 में नीदरलैंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर खुशी हुई थी।

उन्होंने 2015 और 2018 में हैदराबाद हाउस की यात्रा से जुड़ी अपनी यादों का भी जिक्र किया।

भाषा शुभांशि शुभांशि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में