पुलित्जर विजेता पत्रकार पीटर अर्नेट का निधन

पुलित्जर विजेता पत्रकार पीटर अर्नेट का निधन

पुलित्जर विजेता पत्रकार पीटर अर्नेट का निधन
Modified Date: December 18, 2025 / 08:58 am IST
Published Date: December 18, 2025 8:58 am IST

लॉस एंजिलिस, 18 दिसंबर (एपी) दशकों तक अपनी जान जोखिम में डालकर युद्ध की आंखों देखी रिपोर्टिंग करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पीटर अर्नेट का निधन हो गया है। ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित अर्नेट 91 वर्ष के थे।

उनके बेटे एंड्रयू अर्नेट ने बताया कि पीटर ने बुधवार को ‘न्यूपोर्ट बीच’ में अंतिम सांस ली और उनके आखिरी पलों में उनके परिवार के सदस्य और दोस्त वहीं मौजूद थे। वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे और शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अर्नेट पत्रकारिता जगत का एक बड़ा नाम रहे हैं। वर्ष 1966 में ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के लिए वियतनाम युद्ध की कवरेज करने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग की श्रेणी में ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से नवाजा गया था।

 ⁠

वर्ष 1962 से 1975 तक वियतनाम युद्ध की उनकी रिपोर्टिंग ने उन्हें साथी पत्रकारों के बीच समाचार एजेंसी संवाददाता के तौर पर पहचान दिलाई। हालांकि, पीटर अर्नेट को असली पहचान 1991 में मिली, जब पहले खाड़ी युद्ध के दौरान उन्होंने ‘सीएनएन’ के लिए युद्ध के मैदान से लाइव रिपोर्टिंग की थी।

एपी सुमित सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में